भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को हराकर 4-1 से, सीरीज पर किया कब्जा
September 6, 2019
तिरुवनंतपुरम, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (91) और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (51) के अर्धशतकों से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को पांचवें और आखिरी गैरआधिकारिक एकदिवसीय मुकाबले में शुक्रवार को 36 रन से हराकर 4-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया।
मैदान गीला होने के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 20-20 ओवर कर दी गई।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू के 48 गेंदों में छह चौकों और सात गगनचुंबी छक्कों के सहारे 91 और शिखर के 36 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रनों का विशाल स्कोर बना लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ए की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आयी और 20 ओवर में 168 रन पर सिमट गयी और भारत ए टीम ने यह मुकाबला 36 रनों से जीत लिया।
दक्षिण अफ्रीका टीम की ओर से ब्यूरन हैंड्रिक्स ने 29 रन और जॉर्ज लिंडे ने चार ओवर में 43 रन लुटाकर दो-दो विकेट हासिल किए।
दक्षिण अफ्रीका ए की पारी में हैंड्रिक्स के अलावा काइल वेरीने ने 44, जानेमान मालान ने 16, सिनेथेंबा केशीले ने 16, हेनरिक क्लासेन ने 14 और कप्तान तेंबा बावुमा ने छह रनों का योगदान दिया।
भारत ए टीम की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने तीन ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट, वाशिंगटन सुंदर ने 39 रन देकर दो विकेट लिए।