अपराधियों का कहर, डांसर का अपहरण, आर्केस्ट्रा संचालक के बेटे की हत्या

सीवान , एक विवाह समारोह के दौरान एक नर्तकी का अपहरण कर लिया गया तथा आर्केस्ट्रा संचालक के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी

बिहार में सीवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में विवाह समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा संचालक के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी तथा एक नर्तकी का अपहरण कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जगदीशपुर गांव में विवाह समारोह में कल रात आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम हो रहा था। इसी बीच अपराधियों ने धावा बोला और एक नर्तकी को अपने साथ लेकर जाने लगे। लोगों ने जब इसका विरोध किया तब अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस घटना में आर्केस्ट्रा संचालक के पुत्र राजा की गोली लगने से मौत हो गयी जबकि एक अन्य युवक प्रवीण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद अपराधी नर्तकी को अपने साथ लेकर चले गये।
सूत्रों ने बताया कि घायल प्रवीण कुमार को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button