बिहार में अपराधियों ने पत्रकार को मारी गोली

गोपालगंज, बिहार में गोपालगंज जिले के माझा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार को एक पत्रकार को गोली मारकर घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय पत्रकार राजन पांडेय अपने घर से माझा बाजार की ओर जा रहे थे तभी माझा पुरानी बाजार के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। घायल पत्रकार को गोपालगंज सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने तत्काल करवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button