अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

छपरा,बिहार में सारण जिले के नगरा पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि सैदपुर गांव निवासी बीरा सिंह का 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार सिंह शनिवार की रात खेत की रखवाली करने गया था। रविवार की सुबह जब मुन्ना कुमार सिंह की पुत्री अपने पिता को चाय देने के लिए खेत पर पहुंची तब वहां उसने पिता का शव पड़ा हुआ देखा। मुन्ना कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या की गयी थी।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस सम्बन्ध में मृतक के पिता बीरा सिंह ने अपने गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button