शहर कोतवाली प्रभारी आलोक सक्सेना ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैलार निवासी 35 वर्षीय सूखा उर्फ सुखनन्दन दोपहर के समय शौचक्रिया के लिए घर के पास में ही स्थित तालाब पर गया था। काफी देर तक सूखा घर नहीं आया तो परिजनों ने समझा कि वह खेत में रखवाली के लिए चला गया होगा। उन्होंने बताया कि शाम तक भी सूख घर नहीं आया तो तालाब में ग्रामीणोंं ने उसके शव को देखा तो और पुलिस सूचना दी।
सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज कृष्ण पाल सरोज मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवायाए तो सूखा के शरीर पर मगरमच्छ के हमले के निशान थे और शरीर का कुछ हिस्सा उसने खा भी लिया था । ग्रामीणों के अनुसार तालाब में दो से तीन मगरमच्छ है। आदमखोर मगरमच्छों को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।