कानपुर , आज नगर निकाय चुनाव में मैं हुईअरुणेश निगम एडवोकेट वार्ड 100 के प्रत्याशी चुनाव चिन्ह डमरु की हुई विशाल रैली व जनसभा मे विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा।
जुलूस में शामिल होने के लिए पूर्व बार अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव एडवोकेट, बार एसोसिएशन महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव भोला एडवोकेट, सागर यादव एडवोकेट, राजू श्रीवास्तव एडवोकेट, पीयूष सिंह एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष कानपुर विश्वविद्यालय, चौधरी पवन सिंह यादव, पंडित आत्माराम मिश्रा एडवोकेट, सुजय त्रिवेदी, राम जी, राजू पांडे, वासुदेव प्रजापति महामंत्री मणिमहेश सेवा समिति, विनय श्रीवास्तव, पप्पू ठाकुर, अजय सिंह चौहान, आदि लोगों ने फूल माला पहनाकर अरुणेश निगम को चुनाव प्रचार रथ में बैठाया साथ में बलजीत सिंह यादव एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव रहे।
साइड नंबर वन से होता हुआ बी ब्लॉक, किदवई नगर, ई ब्लॉक,एम ब्लॉक, होते हुए वार्ड की आने वाली सभी गलियों से जुलूस निकला जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया फूल माला पहना कर अरुणेश निगम के जीत के मार्ग को प्रशस्त किया, व जुलूस में शामिल हो गए कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी लेकिन कुशल मार्गदर्शन करके सुगम जुलूस निकाला गया। संदीप खन्ना, राज सिंह, रामू जीजा. गौरव श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता संतोष गुप्ता, जुनेद अहमद सिद्दीकी, महबूब ,रोहिताश देवगन, अमरीश, मनी श्रीवास्तव, अतुल चौरसिया, रजत, प्रखर श्रीवास्तव, किदवई नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मनीष गर्ग, आदि लोग शामिल रहे।