बैंकों में लगी पेंशन लेने वालों की भीड़, सड़कों पर निकले लोग सामान और दवा लेने
April 13, 2020
जींद, हरियाणा में कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉक डाउन के बावजूद सोमवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये। कोई बैंकों से पेंशन लेने तो कोई जरूरत की वस्तुएं और दवाएं लेने उमड़ पड़ा।
कुछ लोगों ने अपने वाहन भी सड़कों पर खूब दौड़ाए। हालांकि पुलिस ने सख्ती की और चौराहों पर बेवजह निकले लोगों का चालान भी किया। बैंकों के आगे सामाजिक पैंशन लेने के लिए बुजुर्ग और अन्य लोगों की लाइनें लगी थीं तो गैस एजेंसियों के बाहर भी भीड़ रही। कुछ अधिक दुकानें खुली रहने से भी शहर में चहल-पहल अधिक दिखाई दी तो जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में भी अच्छे-खासे लोग उपचार कराने के लिए पहुंचे।
सब्जी मंडी, करियाना दुकानों और कैमिस्ट की दुकानों पर लोग जरूरत का सामान लेते देखे गये। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नाम की कोई चीज देखने को नहीं मिली। सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को पेंशन निकलवाने की छूट प्रदान करने का फैसला लिया है। यदि पेंशन धारक 30 जून तक पेंशन नहीं भी निकलवाता है तो उसकी पेंशन नहीं रोकी जाएगी। बावजूद इसके लोग सामाजिक पैंशन निकलवाने के लिए बैंकों का रूख कर रहे हैं।