सीआरपीएफ हेडकांस्टेबल ने खुद को गोली मारी

बारामूला, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के एक हेड कांस्टेबल ने बुधवार को यहां अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकशी कर ली।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सीआरपीएफ की 92वीं बटालियन के वाडुरा शिविर में सुबह उस समय हडकंप मच गया जब वहां गोली चलने की आवाज सुनाई दी। तत्काल मौके पर पहुंचे अन्य जवानों ने अपने एक साथी को खून से लथपथ पड़ा देखा। घायल जवान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान हेड कांस्टेबल राजन कुमार (ओडिशा निवासी) के रूप में की गयी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि राजन ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button