रायसेन, मध्यप्रदेश के रायसेन में जिला प्रशासन ने आज एक कोरोना संक्रमित मरीज के मृत्यु के बाद कर्फ्यू लगा दिया है।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आज सुबह आदेश जारी करते हुए 3 मई तक टोटल लॉक डाउन कर दिया गया है। आदेश में वार्ड नंबर 7 निवासी एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति की आज भोपाल में इलाज के दौरान मौत के बाद पुनः टोटल लॉक डाउन का कदम उठाया गया है।
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने यूनीवार्ता को बताया कि व्यक्ति की मौत के बाद इसके परिजनों व 56 पुलिसकर्मियों को कोरेन्टीन कर दिया गया है। दूसरी ओर सिविल सर्जन बी बी गुप्ता ने बताया कि मृतक का इलाज करने वाले चार नर्स, एक डॉक्टर, 2 वार्ड बॉय तथा 1 ड्रेसर को भी क्वारेन्टीन किया गया है।
शहर में केवल दूध दवाएं एवं बैंक को छोड़कर सभी कार्य का संचालन बंद रहेंगे। रायसेन निवासी जिस व्यक्ति की आज मृत्यु हुई है उसके भाई की भी कुछ दिन पहले कोरोना पीड़ित होने के चलते मृत्यु हुई थी।