तीन और कोरोना पॉजिटिव मिलने पर इस इलाके में लगा कर्फ्यू

जैसलमेर, राजस्थान के जैसलमेर में आज तीन और प्रवासियाें की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने से शहर में हड़कंप मच गया।

जैसलमेर में करीब 75 सौ प्रवासी वापस जैसलमेर आए थे। इसमें से दो दिन में चार केस सामने आ चुके हैं। इन पॉजिटिव में खींया, भादासर एवं शहर के गाेयदानी पाड़ा से पॉजिटिव केस आए है।

शहर में सभी लोग लॉकडाउन में घरों में ही कैद है लेकिन उसके बावजूद शहर में बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या हर किसी के लिए चिंता का विषय बन चुकी

है।संक्रमित इलाके को सेनेट्रीज गया,इस क्षेत्र की समस्त गलियों और घरो को नगर टीम द्वारा सेनेटाइज किया गया।

राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने जैसलमेर में कोरोना पॉजिटिव मिलने की स्थिति नागरिकों से अपील की है कि वे इस स्थिति में घबराएं नहीं बल्कि घरों में ही रहकर सुरक्षित रहें क्योंकि बचाव ही इसका उपचार है। उन्होंने शहर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों से कहा है कि वे अपने घरों में ही रहें तथा कर्फ्यू का पूरा पूरा पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग दें और जैसलमेर को कोरोना महामारी से मुक्त किए जाने के प्रयासों को संबल दें।

Related Articles

Back to top button