लखनऊ कैंट एरिया से हटा कर्फ्यू, लेकिन ये पाबंदियां रहेंगी जारी?
April 7, 2020
लखनऊ , यूपी की राजधानी लखनऊ कैंट एरिया मे लगा कर्फ्यू हटा लिया गया है। लेकिन इसीके साथ कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी ।
लखनऊ कैंट एरिया मे लगा कर्फ्यू सोमवार की रात 11:59 बजे से खत्म हो गया है, लेकिन लॉकडाउन की सारी पाबंदियां जारी रहेंगी।
शनिवार की रात 12 बजे से सोमवार रात 11:59 बजे तक 48 घंटे का सैन्य इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया था।
अब लॉकडाउन में पूर्व की तरह मंगलवार सुबह से तोपखाना में सब्जी, दूध, किराना व मेडिकल की दुकानें खोल दी जाएंगी।
साथ ही रजमन बाजार से भी 48 घंटे का प्रतिबंध हट जाएगा। लोग आवश्यक सामान ले सकेंगे।
बनिया बाजार गेट से आम नागरिकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
इस क्षेत्र में सिर्फ सब्जी, राशन और दवाओं की ही दुकानें खुलेंगी। सदर बाजार में सेना के जवान और अफसर नहीं जा सकेंगे।
बिना वजह यदि कोई घूमता मिला तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।
लॉकडाउन में रजमन बाजार और तोपखाना में करीब 200 लोगों का खाना छावनी के भोजन बैंक से बनकर दोनों समय जा रहा था।
लेकिन कर्फ्यू मे रविवार और सोमवार को ये खाना नहीं पहुंच सका।
but these restrictions will continue? Curfew removed from Lucknow Cantt Area 2020-04-07