Breaking News

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू होगा कर्फ्यू

ब्रुसेल्स, बेल्जियम में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी कर्फ्यू लगाने समेत सख्त उपाय अपनाने की घोषणा की गई है।

प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डे क्रो ने परामर्श समिति की बैठक के बाद इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सोमवार से पूरे देश में कर्फ्यू लागू हो जाएगा और यह मध्यरात्रि से सुबह पांच बजे तक रहेगा। उन्होंने कहा कि कैफे और रेस्तरां एक महीने के लिए बंद रहेंगे

प्रधानमंत्री ने कहा, “हम कोविड-19 बैरोमीटर के चौथे चरण में हैं, वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण, मौतों के आंकड़ें मार्च और अप्रैल से अधिक हैं। यह आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं और या दोगुने भी हो रहे हैं।”

शुक्रवार को सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान साईनसैनो की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार बेल्जियम में छह अक्टूबर से 12 अक्टूबर के दौरान प्रतिदिन कारोना के औसत 5,976 नये मामले सामने आये हैं जो कि संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी को दिखाता है।

बेल्जियम में अभी तक कोरोना के 191,959 मामले सामने आये हैं और 10,327 लोगों की मौत हुई है।