जींद, हरियाणा में साइबर ठगों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वे पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एवं जींद के पुलिस अधीक्षक का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर तथा इसके साथ लोगों को जोड़ मैसेंजर के माध्यम से राशि मांग रहे हैं।
इस फर्जी फेसबुक एकाउंट से किसी व्यक्ति से 20 हजार, किसी से 30 तो किसी से 40 हजार रुपये तक की राशि मांगी गई है। खुद डीआईजी ओ.पी. नरवाल को इस बात का उस समय पता चला जब फर्जी फेसबुक आइडी से जुड़े लोगों ने इसके बारे में उनसे बात की। साइबर ठगों का पता लगाने के लिए डीआईजी ने मामले की जांच साइबर सैल को सौंपी है साथ ही फेसबुक को भी नोटिस भेजकर यह सुराग लगाने के लिए कहा है कि रिक्वेस्ट कहां-कहां पर भेजी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे उनके खाते में राशि न डालें। अगर किसी के पास मैसेज आता है तो तुरंत ही पुलिस को इसके बारे में सूचित करें।
साइबर ठग अक्सर लोगों को निशाना बनाते रहते है लेकिन इस बार तो इन्होंने जींद के एसपी एवं डीआईजी का ही फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया और फिर इसके साथ काफी संख्या में लोगों को भी जोड़ लिया। जिसके बाद फर्जी फेसबुक से जुड़े लोगों से मैसेंजर के माध्यम से राशि डलवाने के संदेश भेजने का सिलसिला शुरु कर दिया।