रसोई गैस हुई इतनी महंगी, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान….
May 1, 2019
नई दिल्ली,लोकसभा चुनावों के बीच आम आदमी की जेब पर बड़ा झटका लगा है. पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. ऐसे में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 28 पैसे बढ़ गए हैं. वहीं, गैर-सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 6 रुपए बढ़ी है.
यह कीमत 1 मई से एक महीने के लिए लागू होगी. बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में रहने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के लिए 496.14 रुपए चुकाने होंगे. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय पर कच्चा तेल महंगा होने और रुपये में आई कमजोरी के चलते गैस की कीमतों में इजाफा हुआ है.
दिल्ली में सब्सिडी के साथ 14.2 किग्रा वाले LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 28 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है, जबकि मुबंई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 29 पैसे बढ़ गई है. दिल्ली और मुंबई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 6 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है.