नई दिल्ली, भारत में रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के बीच पाकिस्तान में गैस की कीमतों के बारे में जानेंगे तो आंखे खुली रह जाएंगी. पाकिस्तान में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522.65 पाकिस्तानी रुपये प्रति सिलेंडर है. जबकि पाक के गैस सिलेंडर में बस 11.8 किलो गैस ही डाली जाती है. खास बात ये कि पाकिस्तान समेत करीब सभी पड़ोसी मुल्कों में एलपीजी कीमतें हमेशा प्रति किलो गैस के हिसाब से बढ़ती हैं. ना कि पूरे सिलेंडर पर. इसलिए अगर पाकिस्तान में एक रुपये भी एलपीजी के रेट बढ़े तो सिलेंडर में करीब 12 रुपये की बढ़ोतरी हो जाती है.
पाकिस्तान में भी रसोई गैस की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. जनवरी में ही पाकिस्तान में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रति किलो दो रुपये का इजाफा किया गया था. तब वहां बढ़े हुए सिलेंडर की कीमत 1361 हो गई थी. लेकिन इसके बाद लगातार कई दौर में कीमतें बढ़ती गईं. आखिरी बार बीते मार्च में यहां प्रति किलो नौ रुपये कीमतें बढ़ाई गई थी. तब से यहां सिलेंडर 1522.65 रुपये का मिलने लगा है.
वर्तमान में पाकिस्तान में एक किलो रसोई गैस की कीमत 129 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि अगर कोई शख्स नया और गैस भरा हुआ सिलेंडर लेता है तो 5856 पाकिस्तानी रुपये का मिलेगा. पाकिस्तान में गैस की कीमतों का नियमन द ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (OGRA) करती थी.
भारत के दूसरे पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में एलपीजी गैस की कीमत पाकिस्तान से ज्यादा महंगा है. यहां के रसोई गैस के सिलेंडर में 12.5 किलोग्राम गैस होती है. जबकि सितंबर 2018 में हुई गैस के दामों में बढ़ोतरी बाद वहां एक सिलेंडर की कीमत 1733 रुपये पहुंच गई थी. तब देश में ढाई रुपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी हुई थी.
बांग्लादेश की सरकार ने पिछले साल दिसंबर में अपने देश में रसाई गैस सिलेंडर की कीमतें फिक्स कर दी थीं. लेकिन तब भी यह कीमत 1100 बंग्लादेशी टका थी. भारत में यह कीमत करीब सवा नौ सौ रुपये पड़ेगी. वहां के सिलेंडर में 12 किलो गैस होती है. इसके अलावा म्यांमार (बर्मा) में भी यह कीमतें 1500 क्यात (म्यांमार मुद्रा) है.