Breaking News

सिलेंडर में लगी आग, पिकप और व्यायलर जलकर राख

प्रतापगढ़ , उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मंगलवार को कोतवाली पट्टी के उड़इया डीह मोड़ पर सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आकर सड़क निमार्ण कार्य लगे पिकप और व्यायलर जलकर राख हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हनुमान मंदिर के सामने लॉकडाउन में सड़क पर चल रहे रोड मार्किंग के दौरान गैस सिलिंडर में आग लग गयी। आग की चपेट में आकर बीच सड़क पर पिकप और व्यायवर धू-धू कर घंटों जलते रहे। सिलेंडरों के धमाके से उड़े सिलेंडर के टुकड़ों से सड़क किनारे की दुकानों में हजारों रूपयों का नुकसान।

इस बीच कम्पनी ने कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान। व्यायलर में आग लगाते समय गैस सिलेंडर की पाइप निकलने से हुआ हादसा। सूचना के बाद पुलिस और फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस अफरातफरी के माहौल में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गयी । बीच चौराहे पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सड़क निर्माण कार्य प्रयागराज की डिस्कॉन कंपनी करा रही है। सड़क पर रोड मार्किंग का काम चल रहा है।

हादसे की बाबत ऑपरेटर अनुराग यादव ने बताया ब्रेकर बनाते समय यह हादसा हुआ है ,पुलिस ने घटना की पुष्टि की है।