बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की एक झलक पाने को उमड़ी, अनुयायियों की भारी भीड़

गया, तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा अपने 23 दिवसीय प्रवास पर रविवार को बिहार के गया पहुंचे। दलाई लामा की एक झलक पाने के लिए उनके अनुयायियों की भारी भीड़ जमा थी।

दलाई लामा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट से सीधे बोधगया स्थित तिब्बती मोनेस्ट्री ले जाया गया। गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से बोधगया के बीच सड़क के दोनों किनारे दलाई लामा की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही उनके अनुयायियों की भारी भीड़ जमा थी।
दलाई लामा आज  महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे।

 गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विशेष चार्टर्ड विमान से रविवार को पहुंचे दलाई लामा का स्वागत प्रमंडलीय आयुक्त टी बिंदेश्वरी, मगध क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विनय कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, बोधगया स्थित भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली महाबोधि मंदिर की प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव एन दोरजे, एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने किया।

Related Articles

Back to top button