दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने दलित परिवारों से की मुलाकात,जाना परिवार का दर्द
May 13, 2018
खैरथल, गुजरात के बड़गांव से निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी आज राजस्थान के अलवर जिले में पहुंचे . जिग्नेश मेवाणी अलवर जिले के खैरथल में धारा 144 लगाए जाने के बावजूद वहां पहुंच गए. मेवाणी 2 अप्रैल को भारत बन्द के प्रदर्शन के दौरान मारे गए दलित युवक पवन जाटव के घर पहुंचे. इसके अलावा वहां उन्होंने आधा दर्जन से अधिक दलित परिवारों से मुलाकात की.
जिग्नेश मेवाणी ने आरोप लगाया कि दो अप्रैल को भारत बन्द के दौरान पुलिस ने गोली मारकर दलित युवक पवन की हत्या कर दी गई. इसके बाद पुलिस दलितों पर मुकदमें दर्ज कर उन्हें धमका रही है. उन्होंने कहा पवन को गोली मारने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. मेवाणी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार दलितों को चुन चुनकर निशाना बना रही है.
उन्होंने मांग की है दलितों पर दर्ज मुकदमें वापिस लिए जाएं. दलितों पर फायरिंग करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा दलितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिया जाए. उल्लेखनीय है कि जिग्नेश मेवाणी के खैरथल की आने की सूचना पर वहां प्रशासन सतर्कता बरतते हुए धारा 144 लगाई थी.
दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवाणी ने राज्य सरकार द्वारा बार बार राजस्थान में उनके प्रवेश पर रोक और रैली व सभा की अनुमति नहीं देने को साजिश करार दिया. मेवाणी ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले एक डेढ़ महीने से राजस्थान में एंट्री नहीं करने दी जा रही है. मेवाणी ने कहा कि दलितों के घर जाकर महसूस किया कि राज्य में उन पर अत्यचार किया जा रहा है.