लखनऊ, उत्तर प्रदेश में थाने के शौचालय में शुक्रवार सुबह एक दलित शिक्षक मृत मिला है। लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कन्नौज जिले के तिर्वा थाने के शौचालय में शुक्रवार सुबह एक शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
.
उन्होंने बताया कि जालौन निवासी 35 वर्षीय शिक्षक पर्वत सिंह दौहरे सुखपुरा अपनी ससुराल आया था।
गुरुवार को वह पत्नी के साथ मारपीट कर ससुरालवालों को आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। आत्महत्या की धमकी के बाद उसके साले ने
112 नवम्बर पर फोन कर दिया और पुलिस उसे तिर्वा थाने लेकर आई थी।
पर्वत सिंह के साले ने पुलिस से अनुरोध किया कि वह दामाद के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते और जब तक जालौन से उसके
परिवार वाले आये उसे थाने में ही रखा जाये ।
उन्होंने बताया कि पर्वत सिंह के साले के अनुरोध पर पुलिस ने उसे थाने में बैठा लिया ।
आज सुबह करीब पांच बजे शिक्षक शौचालय गया और वहां रौशनदान में गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Back to top button