यूपी मे महज गन्ना तोड़ने पर, दलित युवक की पीट पीट कर हत्या

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में दबंगों ने एक दलित युवक को महज इसलिए पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने गन्ने के खेत से एक गन्ना तोड़ लिया था।

अंबेडकरनगर के बसखारी थाना क्षेत्र के रामडीह सराय गांव में गुरुवार शाम को बबलू नाम के युवक ने पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति के गन्ने के खेत से एक गन्ना तोड़ लिया। इस पर गन्ना खेत के मालिक ने अपने साथियों के साथ गन्ना तोड़ने वाले बबलू को मोटर साइकिल पर बैठाकर ले गये और उसकी पिटाई कर दी सड़क के किनारे फेंक दिया। इसके बाद बबलू के परिजन उसे सीएचसी बसखारी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि खेत मालिक के पुत्र ने अपने साथियों के साथ युवक के सिर पर गन्ने से वार कर दिया। युवक की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button