Breaking News

डांस बार पर पड़ा छापा, 38 लड़कियों को छुड़ाया गया

बेंगलुरु ,  कर्नाटक की सीसीबी पुलिस ने  एक बेंगलुरु के डांस बार पर छापा मार कर 38 लड़कियों को छुड़ाया और अवैध गतिविधियों में संलप्ति बार मैनेजर एवं ग्राहकों सहित 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान उन्होंने पाया कि ग्राहक लड़कियों को उत्पीड़न करते हुए पैसे का लालच देते हुए कपड़ों के बिना नाचने के लिये उकसा रहे थे। इसके लिये ड्रेस कोड बनाया गया था।शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त रविकांता गौड़ा की अगुवाई में सीसीबी की टीम ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर डांस बार के मैनेजर लक्ष्मीकांत और कैशियर शंकर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक लाख रुपये भी जब्त किये गये है।

कॉटनपेट पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। एक अन्य छापे में श्री बालाजी मेंबर्स क्लब में अवैध रूप से डेट गेम के लिए 63 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया और दांव पर लगाये गये 26हजार रुपये और जुआ खेलने के विभिन्न रंगों के 3226 टोकन जब्त किए गये।