फिनाले तक 6 कंटेस्टेंट परमदीप सिंह, विशाल सोनकर, मेहुल मेहता, स्नेहा, ओम शुभम महापात्रा, ट्वीशा और विहान पहुंचे थे, लेकिन जमशेदपुर के रहने वाले विशाल ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। विशाल को ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का इनाम भी मिला है। सलमान खान ने डांस दीवाने 2 के विनर की घोषणा की है। उन्होंने ही विशाल को ट्रॉफी दी है।
बता दें कि जमशेदपुर के रहने वाले विशाल आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से फूड डिलीवरी का काम करते थे और बचे हुए समय में डांस करते थे। फिनाले में आईं प्रियंका चोपड़ा ने भी विशाल को बहुत प्रोत्साहित किया।