दानिश अली ने ट्वीट कर किया भाजपा पर वार

नयी दिल्ली, बसपा नेता दानिश अली ने ट्वीट कर कहा सरकार  किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है।

बहुजन समाज पार्टी के नेता कुंवर दानिश अली ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को देशद्रोही बताकर बनाम कर रही है और उनके आंदोलन को कुचलने के प्रयास कर रही है।

अमरोहा से लोकसभा सांसद श्री अली ने ट्वीट कर कहा,“मैंने किसान नेता राकेश टिकैत को फ़ोन किया और उन्हें उनकी वाजिब माँगों के लिए अपना समर्थन दिया अन्नदाता को बदनाम करने, उन्हें देशद्रोही कहने और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने के सरकारी प्रयास सफल नहीं होंगे।”

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस वाले दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान राजधानी के कई इलाकों में हुई हिंसा के मामले में कई किसान नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button