दारूल उलूम देवबंद ने समाचार चैनल की खबर फर्जी बताते हुए पुलिस को दी तहरीर
April 21, 2020
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारूल उलूम देवबंद ने एक समाचार चैनल के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई एक खबर को फर्जी बताते हुए थाना देवबंद में एक तहरीर दी है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) विधा सागर मिश्रा ने बताया कि थाना देवबंद में दारूल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने तहरीर देकर कहा है कि ट्विटर हैंडल पर की गई पोस्ट में लिखा है ‘दारूल उलूम देवबंद बना सबसे बड़ा कोरोना वायरस का हॉटस्पाट, अब तक 47 में हुई संक्रमण की पुष्टि’ जो सरासर गलत और घातक है।
उन्होंने बताया कि तहरीर में कहा गया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह खबर समाज में एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने और समाज को तोड़ने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से फैलाई जा रही है। इससे संस्था व संस्था परिवार को आघात पहुंचा है। मोहतमिम नोमानी ने थाना देवबंद से इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।