सहारनपुर, दारूल उलूम देवबंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर बकरीद को बंद से मुक्त रखने का आग्रह किया है ।
इस बार बकरीद का त्यौहार एक या दो अगस्त यानि शनिवार-रविवार को पड़ रहा है। इन दो दिनों में प्रदेश में पूर्णबंदी लागू रहती है। ऐसे में मुसलमान अपने धार्मिक दायित्व का पालन नहीं कर पाएंगे। दारूल उलूम के नायब मोहत्मिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने आज संवाददाताओं को बताया कि मुसलमानों ने कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक सभी सरकारी नियमों का सावधानियों का पूरी तरह से पालन किया है।
मुसलमानों ने अपना सबसे बड़ा त्यौहार ईद व सबे-बारात पूरे संयम के साथ मनाया लेकिन बकरीद मुसलमानों का बहुत ही बड़ा पर्व है। बकरों की कुर्बानी देना और ईदगाह में नमाज पढ़ना आवश्यक है। ऐसे में दारूल उलूम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रार्थना की है कि मुसलमानों के इस पर्व को पारंपरिक ढंग से मनाने की अनुमति दी जाए।
सामाजिक दूरी के साथ मुसलमानों को मस्जिदों में नमाज अदा करने की अनुमति तथा पशुओं की खरीद और कुर्बानी के लिए जरूरी सुविधाएं प्रदान की मांग की है ।