पूर्वांचल विश्वविद्यालय के चालू सत्र की परीक्षाओं की तिथि घोषित?

जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के चालू सत्र के स्नातक और अंतिम वर्ष, बीएड, एमएड, एलएलबी, एलएलएम, बीबीए और बीसीए अंतिम सेमेस्टर की अधूरी परीक्षाएं छह अगस्त से शुरू होगी।

परीक्षा नियंत्रक बीएम सिंह ने मंगलवार को यहां बताया कि चालू सत्र के स्नातक और अंतिम वर्ष, बीएड, एमएड, एलएलबी, एलएलएम, बीबीए और बीसीए अंतिम सेमेस्टर की अधूरी परीक्षाएं छह अगस्त से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सभी कालेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि जो परीक्षा फार्म अभी तक नहीं जमा किए शीघ्र जमा कर दें , ताकि छात्रों को परीक्षा में शामिल किया जा सके।

उन्होंने कहा कि कोविड- 19 को देखते हुए अधिक से अधिक परीक्षा केंद्र बनाने और तीन पालियों में परीक्षा कराने के साथ सभी सेंटरों पर तापमान मापने के लिए इंफ्रारेड मशीन , मास्क और अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर उपलब्ध होना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेने और जमा करने के लिए नजदीक संकलन केंद्र बनाए जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button