Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी की कवरेज न पाने के कारण, दूरदर्शन की महिला अफसर सस्पेंड

चेन्नई,  दूरदर्शन की एक सहायक निदेशक को उनके खिलाफ ‘‘अनुशासनात्मक कार्रवाई’’ के बाद निलंबित कर दिया गया है।

मामला प्रधानमंत्री के दौरे की दूरदर्शन कवरेज से जुड़ा हुआ है।

प्रसार भारती की ओर से एक अक्टूबर को जारी एक आधिकारिक आदेश में निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया।

शादी को यादगार बनाने के लिए युवक और युवती ने किया ये भयंकर काम

प्रसार भारती की तरफ से जारी आदेश में केवल इतना बताता गया है कि वासुमति के खिलाफ एक अनुशासनात्मक सुनवाई शुरू की गई है

और जब तक यह चल रहा है, उन्हें सेंट्रल सिविल सर्विसेस रूल्स (क्लासिफिकेशन, कंट्रोल और अपील), 1965 के अनुसार सस्पेंशन के तहत

रखा जाएगा. इस आदेश को प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पती ने साइन किया है.

पिता नहीं चाहता था हो बेटी का अंतिम संस्कार, चिता से अधजला हाथ निकालकर और फिर…

इसमें कहा गया कि चेन्नई में दूरदर्शन केन्द्र की सहायक निदेशक (कार्यक्रम) आर. वासुमति को संबंधित नियमों के तहत ‘तत्काल प्रभाव’ से

निलंबित किया जाता है।

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि यह मामला सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे की दूरदर्शन कवरेज से जुड़ा है।

प्रधानमंत्री ने ‘इंडिया सिंगापुर हैकेथॉन’ 2019 और मद्रास आईआईटी के 56वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था।

अब हरे रंग के बाद मिलेगी ‘लाल’ भिंडी

उन्होंने हैकेथॉन विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए थे। इससे पहले मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने 30 सितंबर को चेन्नई में तीन सभाओं को संबोधित किया था.

डीडी पोढीगई ने इन दो सभाओं का सीधा प्रसारण किया था, लेकिन हैकथॉन के केवल एक हिस्से का लाइव टेलीकास्ट किया गया.

जब पीएम चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरे थे और वहां पर बीजेपी समर्थकों की भीड़ को संबोधित किया था,

तब चैनल ने उसका सीधा प्रसारण किया था.

इस एक्ट्रेस ने पानी के अंदर ऐसे दिया बेटी को जन्म….

बाद में, उन्होंने आईआईटी-मद्रास में आयोजित सिंगापुर-भारत संयुक्त हैकाथॉन के दूसरे एडिशन के विजेताओं को सम्मानित किया.

और फिर वे मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी-मद्रास के 56वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल हुए.

ये लोग नही कर पाएगे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सफर…..

प्रसार भारती की ओर से जारी एक लेटर में कहा गया कि वसुमथी को सिविल सर्विस नियम 1965 के तहत सस्पेंड किया गया है.

अब अपनी नौकरी बचाने के लिए आगे वसुमथी आगे अपील कर सकतीं  हैं.