यूपी में वरिष्ठ आईएएस अफसर के भाई का शव, संदेहास्पद परिस्थितियों में मिला

लखनऊ, यूपी में वरिष्ठ आईएएस अफसर के भाई का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में मिला है।

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के सरसावा क्षेत्र में केंद्रीय स्‍वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के भाई का शव सोमवार को संदेहास्पद परिस्थितियों में मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्री अंकुर अग्रवाल (45) सुबह फैक्ट्री जाने के लिये घर से निकले थे जबकि देर शाम उनका शव पिलखनी स्थित उनकी फैक्ट्री के निकट एक खेत में पड़ा पाया गया। उनकी कनपटी पर पर गोली का घाव है। उनके शव के पास उनकी लाइसेंसी पिस्टल भी मिली है।
उन्होने बताया कि शव के पास पिस्टल मिलने से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतक के मोबाइल फोन की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button