Breaking News

यूपी में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र में एक युवक का शव अपने ही घर में ही फांसी के फंदे से लटकता मिलने पर हड़कंप मच गया।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया की दुद्धी कस्बे के वार्ड नं दो निवासी देवेंद्र चौरसिया का पुत्र राहुल चौरसिया(18) शुक्रवार रात में खाना खाने के बाद कमरे का दरवाजा बंद कर सो गया। सुबह परिजनों ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन कोई आवाज नहीं आयी। परिजनों ने खिड़की से देखा तो उसका शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।