अमरोहा , उत्तर प्रदेश में अमरोहा के गजरौला से लापता रोहतक हरियाणा के कैंटर चालक का आठ दिन बाद शव बरामद हुआ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के जिला रोहतक क्षेत्र के कस्बा पकास्मा निवासी संजय उर्फ राजा (40) 31 जुलाई को रोहतक से हरदोई के कैंटर ले कर चला था। दो अगस्त को दोपहर के लगभग तीन बजे संजय उर्फ राजा उत्तर प्रदेश के गजरौला (अमरोहा) पहुंंचने पर अचानक लापता हो गया। पुलिस चालक के मोबाइल की लोकेशन लगातार ट्रेस की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को चालक के मोबाइल में गजरौला के अजय नामक युवक का सिम नंबर चलने की जानकारी मिली।
पुलिस ने संबंधित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले की सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपित ने चालक को मारकर तालाब में फेंकने की जानकारी दी। पुलिस ने हत्या की इस घटना की साजिश में शामिल सूरज नामक युवक को भी गिरफ्तार कर दोनों की निशानदेही पर आठ दिन बाद रविवार की सुबह चालक के शव को गजरौला नजीबाबाद रेलवे लाइन किनारे स्थित बूढ़े बाबू के तालाब से बरामद कर लिया।
पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि रोहतक के लापता चालक संजय से उनकी मुलाकात हापुड़ के डासना टोल टैक्स पर हुई थी। 31 जुलाई को रोहतक से हरदोई जाते समय हत्यारोपित अजय व सूरज डासना टोल टैक्स से कैंटर में सवार हुए थे। उस दौरान इन युवकों ने संजय को एक महिला से अवैध संबंध बनाने का आफर दिया। इसके बाद दो अगस्त को हरदोई से वापस लौटते समय संजय ने गजरौला पहुंच कर इन दोनों युवकों से संपर्क किया। हसनपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट पर कैंटर को खड़ा कर ई-रिक्शा से संजय चौपला पर पहुंचा। यहां से यह तीनों लोग ई रिक्शा के माध्यम से ही बूढ़े बाबू के तालाब के पास पहुंच गए।
चालक ने खेत में ले जाने की वजह पूछी तो युवकों ने कहा कि ईख के खेत में महिला बैठी हुई है। इसके बाद अंदर ले जाकर दोनों युवकों ने चालक के हाथ पैर बांधकर गला दबा दिया। इतना ही नहीं उसके पास से नकदी भी लूट ली।