पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दमकल विभाग को मंगलवार रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर गैस रिसाव की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दो लोग अचेत पाए गए और तकरीबन पांच घंटे तक बचाव अभियान चलाया गया। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान जयपुर निवासी बेबल खान (35) और मोबीन खान (30) के तौर पर हुई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोबिन और बेबल एक टैंक साफ करने के लिए उसके भीतर घुसे थे। डॉक्टरों का कहना है कि दम घुटने के कारण मौत हुई। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) विजयंता आर्य ने बताया कि मिल के मालिक पारस और सुपरवाइजर अनूप को गिरफ्तार कर लिया गया। धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है ।शवों के पोस्टमार्टम कराए गए हैं और पुलिस गैस की प्रकृति का पता लगाने में जुटी है ।