सीवेज टैंक में डूबकर, भारतीय मूल के चार सिखों की मौत
September 14, 2019
रोम, एक मवेशी फार्म पर भारतीय मूल के चार सिखों की सीवेज टैंक में डूबने से मौत हो गयी। इटली के उत्तरी हिस्से में स्थित स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी है।
संवाद समिति एएनएसए ने खबर दी है कि दक्षिण मिलान में पाविया के समीप एरिना पो में एक मवेशी फार्म पर यह हादसा हुआ।
इस हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें प्रेम (48) और तरसेम सिंह (45) भाई थे और मवेशी फार्म ये दोनों ही चला रहे थे ।
दोनों ने 2017 में अपने फार्म का पंजीकरण कराया था।
अन्य दो उस फार्म पर काम करने वाले मजदूर अमरिंदर सिंह (29) और मनजिंदर सिंह (28) थे।
बीबीसी के अनुसार प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि तीन लोग एक मजदूर को बचाने के लिए टैंक में कूद गये।
वह मजदूर टैंक से गोबर की खाद निकाल रहा था ।
बीबीसी के अनुसार जांचकर्ताओं को संदेह है कि गाय के गोबर वाली खाद से निकल रही कार्बन डाइऑक्साइड के चलते चारों की जान गयी।
#swistank #indian 2019-09-14