वृद्ध चरवाहे की चेकडेम में फिसल कर गिर जाने से मौत

हमीरपुर , उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के ललपुरा क्षेत्र में जानवर चराने गए एक वृद्ध चरवाहे की चेकडेम में फिसल कर गिर जाने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नादेहरा गावँ निवासी रामसऩेही यादव (65) भैस चराने खेतों की ओर गया था। धीरे धीरे वह गांव से कुछ दूरी पर स्थित नाले में बने चेकडेम में पहुंच गया उसी समय बारिश हो गयी तो वह फिसल कर चेकडेम मे गिर गया जहां पानी रफ्तार से बह रहा था।

चेक डेम मे गिरने से उसके गहरी चोट लग गयी और वह बाहर नहीं निकल सका। देर शाम जब वह वापस घर नहीं लौटा तो गाँव के लोगों ने उसकी खोज बीन की तो वह चेकडेम में मृत पड़ा था।

Related Articles

Back to top button