नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने पर किसान को हिरासत में रखने
और इस दौरान प्रताड़ना के कारण उसकी मौत की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।
मृतक को बिजली चोरी का शुल्क जाम न करने के कारण सहसवान तहसील में 11 दिनों से बंद था।
उस पर 81947 की RC कटी दिखाई गई थी।
अब ब्रजपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे झूठा करार दिया।
जिस नाम से बिजली विभाग ने RC काटी है वह ब्रजपाल पुत्र ओमकार के नाम पर है।
प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्वीट किया “उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाए और बिजली बिल वसूली के नाम पर
किसानों को जेल में डाल कर प्रताड़ित किया जा रहा है।
बदायूँ के किसान बृजलाल जी के साथ घटी घटना निंदनीय है।
उनके परिवार को मुआवजा मिले और किसी भी किसान को प्रताड़ित नहीं किया जाए।”
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बदायू में बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने पर
किसान को हिरासत में रखा गया जहां उसकी मौत हो गयी।