नई दिल्ली, पूर्व क्रिकेट कप्तान का बीमारी से निधन हो जाने के कारण, क्रिकेट जगत मे शोक छा गया है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का बुधवार को 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर पूरे क्रिकेट जगत ने दुख व्यक्त किया है।
उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी, एक बेटा और बहन शामिल हैं।
विलिस को 1981 के एशेज सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा।
विलिस ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैचों में 325 विकेट लिए।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970-71 के एशेज दौरे से की।
क्रीज पर उनके अलग अप्रोच की वजह से उन्हें ‘गूज’ (एक पक्षी) का निकनेम दिया गया था।
1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में जब इयान बॉथम ने काउंटर अटैक पारी खेलते हुए 149 नॉट आउट की
पारी खेली थी, के बाद विलिस ने 43 रन देकर 8 विकेट झटके थे और फिर इंग्लैंड ने 18 रन से जीत हासिल की थी।
विलिस ने 1984 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।