पूर्व क्रिकेट कप्तान का निधन, क्रिकेट जगत मे छाया शोक

नई दिल्ली, पूर्व क्रिकेट कप्तान का बीमारी से  निधन हो जाने के कारण, क्रिकेट जगत मे शोक छा गया है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का बुधवार को 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर पूरे क्रिकेट जगत ने दुख व्यक्त किया है।

उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी, एक बेटा और बहन शामिल हैं।

विलिस को 1981 के एशेज सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा।

विलिस ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैचों में 325 विकेट लिए।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970-71 के एशेज दौरे से की।

 क्रीज पर उनके अलग अप्रोच की वजह से उन्हें ‘गूज’ (एक पक्षी) का निकनेम दिया गया था।

1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में जब इयान बॉथम ने काउंटर अटैक पारी खेलते हुए 149 नॉट आउट की

पारी खेली थी, के बाद विलिस ने 43 रन देकर 8 विकेट झटके थे और फिर इंग्लैंड ने 18 रन से जीत हासिल की थी।

विलिस ने 1984 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।

तब वह इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले और दुनिया के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज थे।

1975 में विलिस के दोनों घुटनों का ऑपरेशन हुआ।

 लेकिन इसके बावजूद वह शानदार प्रदर्शन करते रहे। उन्होंने 308 फर्स्ट क्लास मैचों में 24.99 के औसत से 899

 विकेट लिए। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने मीडिया में काम करना शुरू किया। वह क्रिकेट प्रजेंटर भी रहे।

Related Articles

Back to top button