नई दिल्ली, तेहरान के पश्चिमी इलाके में एक बोइंग कार्गो विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिल रही है। इरान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खराब मौसम के चलते विमान के हादसे का शिकार होने की संभावना है। इस दुर्घटना में क्रू के 16 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्गो विमान को कराज में ही स्थित पायम एयरपोर्ट जाना था। हालांकि, क्रू यह पायम हवाईअड्डे पहुंच गया। पायम ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के बेस के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। अभी इसकी जांच जारी है कि विमान के रास्ता भटकने के पीछे किसकी गलती थी।
ईरान के उड्डयन संगठन के प्रवक्ता रेजा जफरजादेह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विमान बोइंग का कार्गो था। लैंडिंग के दौरान उसका नियंत्रण बिगड़ गया। वहीं ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी का कहना है कि विमान किर्गिस्तान से मीट लेकर ईरान आ रहा था। लैंडिंग के दौरान विमान पहले एयरपोर्ट की दीवार से टकराया और इसके बाद पास ही स्थित रिहायशी इलाके में घुस गया।