बरेली, उत्तर प्रदेश में बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गई तथा पांच अन्य झुलस गये।
उपजिलाधिकारी(फरीदपुर) विशु राजा ने मंगलवार को यहां बताया कि भुता क्षेत्र में दौलतपुर कला ग्राम पंचायत के मजरा नवादिया गांव निवासी रामअवतार अपने घर के पीछे खेत में थ्रेसर से गेहूं की गहाई करा रहा था। सिंघाई निवासी ट्रैक्टर चालक आरिफ के अलावा उसके परिवार के सात लोग वहां मौजूद थे। सोमवार की रात तेज बारिश होने लगी। इस बीच सभी लोग गहाई बंद करके ट्राली के नीचे बैठ गये। अचानक ट्रैक्टर ट्राली पर आकाशीय बिजली गिर गयी और ट्राली में रखे गेहूं में आग लग गयी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे बैठे रामअवतार सिंह (55) उसका बेटा सुमित (20) भतीजा बृजेश (22) की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसके भतीजे समेत पांच लोग झुलसकर घायल हो गये। घायलाें को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।