Breaking News

आठवीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत, सोसाइटी मे दहशत, तरह-तरह की चर्चा

नोएडा,  पश्चिम उत्तर प्रदेश में नोएडा के फेस-2 थानाक्षेत्र के सेक्टर 82 में एक सोसायटी के आठवीं मंजिल से गिरकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने यहां बताया कि सेक्टर 82 में विवेक विहार नामक सोसायटी के आठवीं मंजिल से रविवार को एक अज्ञात महिला गिर गई।

उन्होंने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी उम्र 30 वर्ष है।

डीसीपी ने बताया कि आसपास के लोगों की सहायता से महिला के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बताया है कि महिला उनकी सोसायटी की नहीं है।

पुलिस को शक है कि यह महिला अपने किसी परिचित के यहां आई थी तथा उसका किसी बात को लेकर उससे विवाद हो गया। पुलिस इस मामले में हत्या एवं आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच कर रही है।

इस घटना की वजह से सोसाइटी में लोगों में दहशत है। घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है।