मेक्सिको सिटी, मेक्सिको में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मृत्यु होने के कारण यहां इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है।
मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो लोपेज गैटेल ने संवाददाताओं काे बताया कि इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है। जो लोग पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित है या जिनकी उम्र अधिक है, उनके लिए स्थिति बेहद खराब है।” मेक्सिको में अब तक इस जानलेवा विषाणु से 1890 लोग प्रभावित हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार अब तक 9,467 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 5827 लोगों की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मेक्सिको में प्रशासन ने इस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नये प्रतिबंधों की घोषणा की थी। प्रशासन ने ओक्साका, गुएरेरो, बाजा कैलिफोर्निया सुर और अन्य क्षेत्र के होटलों तथा बीच को अगले आदेश तक पूर्ण या आंशिक रूप से बंद कर दिया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को 11 मार्च को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में अब तक 1196000 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 64 हजार से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हुई है।