असम में कोरोना से मरने वालों की संख्या 92 हुई

गुवाहाटी, असम में कोरोना वायरस (कोविड-19) से चार और लोगों की मौत के साथ इससे मरने वालों की संख्या 92 पर पहुंच गयी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 1348 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जिसके कारण इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 36295 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि नये मामलों में 347 मामले कामरूप (शहरी) जिले, जबकि कामरूप ग्रामीण जिले में 127 मामले दर्ज किये गये हैं।

वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1214 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और इसके बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27832 हो गयी है। राज्य में इस समय कोरोना के 8368 सक्रिय मामले हैं।

Related Articles

Back to top button