ब्रासीलिया, ब्राजील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से 730 और लोगों की मृत्यु होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार पहुंच गई है।
ब्राजील के स्वास्थ मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 10611 नये मामले दर्ज किये गये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 155939 हो गई है। वहीं देश में अब तक 10627 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
वहीं 1685 लोेग अब तक इस महामारी से ठीक हुए हैं, जो कुल संक्रमित लोगों की संख्या का लगभग 40 प्रतिशत है। ब्राजील की संसद ने शनिवार को कोरोना के कारण मरने वाले लोगों के लिए तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी।