मेक्सिको सिटी, मेक्सिको में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 463 लोगों की मौत हो गयी जिससे इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 8597 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
महामारी विज्ञान मंत्रालय के निदेशक जोस लुइस अलोमिया ने बताया कि यहां कोरोना के 3463 नए मामले सामने आए हैं और अब तक कुल 78023 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
इससे पहले यहां एक दिन में 3455 नए मामले सामने आए थे और 501 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।
उल्लेखनीय है कि जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना के 50 लाख 60 हजार से ज्यादा मरीज हैं और इससे 354000 लोगों की मौत हुई है।