कोरोना से तमिलनाडु में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई इतनी
April 14, 2020
करुर, तमिलनाडु के करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित एक 96 वर्षीय महिला की मृत्यु होने के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है।
जिलाअधिकारी टी. अनबलगन ने कोरोना से संक्रमित डिंडिगुल निवासी 96 वर्षीय महिला की मौत होने की पुष्टि की। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद वयोवृद्ध महिला को यहां अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि मृतक के पार्थिव शरीर को सरकारी प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने हालांकि मौत की पुष्टि नहीं की है।
राज्य के 34 जिलों में अबतक 1173 लोग काेरोना से संक्रमित पाये गये हैं। इन मामलों में दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों की संख्या 31 है। राजधानी चेन्नई 208 मामलों के साथ सबसे आगे हैं। कोयंबटूर में 126, तिरुप्पूर में 79, इरोड में 64, डिंडुगुल और तिरुनेलवेली में 56, चेंगलपट्ट में 46, नामक्कल में 45, त्रिची में 43, थेनी में 41, करूर में 40 और मदुरै में 39 मामले सामने आये हैं।