जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 60 हुई

श्रीनगर, केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के साथ इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जैना कदल निवासी 76 वर्षीय व्यक्ति 29 मई को सउदी अरब से लौटे थे। उसी दिन श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर नमूने लिये गये थे। उनका कोविड-19 की परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी जिसके बाद उन्हें जेएलएनएम अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें छह जून को क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) के साथ टाइप-2 मधुमेह और उच्च रक्तचाप के कारण उन्हें एस के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसकेआईएमएस) भेजा गया था। मरीज को रविवार को जबर्दस्त दिल का दौरा पड़ा और देर शाम उनकी की मौत हो गई।

जम्मू के दस जिलों में काेरोना संक्रमण से सात लोगों की जान जा चुकी है जबकि कश्मीर के इतने ही जिलों में 53 मरीजों की मौत हो गयी है।

केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5041 हो गयी है।

Related Articles

Back to top button