कोरोना से मरने वालों की संख्या 2500 के करीब पहुंची
February 23, 2020
बीजिंग, चीन में खतरनाक कोरोना वायरस के प्रकोप से अबतक करीब 2440 लोगों की मौत हो गयी है और कुल 76,936 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस की चपेट में आकर सबसे अधिक 96 लोगों की मौत हुई है जबकि एक की मौत दूसरे प्रांत में हुयी है। उन्होंने बताया कि ताजा आकड़ों के अनुसार अबतक 22,888 लोग कोरोना वायरस से उबर गए है।
आयोग ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण 51,606 मरीजों को हुए निमोनिया का उपचार किया जा रहा है जिनमें से 10,968 की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 648 नए मामलों की पुष्टि हुयी है और करीब 97 लोगों की मौत हुयी है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में गत वर्ष दिसंबर के आखिर में सामने आया था और अब यह देश के 31 प्रांतों में फैल चुका है। चीन में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2346 हो गयी है जबकि अबतक कुल 76,288 मरीजों में इस वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। मौजूदा समय में यह संक्रमण भारत सहित दुनिया के 25 से अधिक देशों में फैल चुका है।