Breaking News

कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2715 हुयी

बीजिंग, चीन में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2715 हो गयी है जबकि 29700 लोगों को बचाया गया और अबतक कुल 78000 मरीजों में इस वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 31 प्रांतों के आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इस समय 2715 लोगों की मौत, 78064 में संक्रमण की पुष्टि हुयी है और 29745 लोगों को बचाया गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान हुबेई प्रांत में 52 लोगों की मौत हुयी और 401 नए मामले दर्ज किए गए हैं।