अफ्रीका में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा लगभग 35,000


अदीस अबाबा, अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 1,429,704 पहुंच गई है जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या लगभग 35,000 हो गई है।
अफ्रीका रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने एक बयान में बताया कि अफ्रीका में गुरुवार दोपहर तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34,839 पहुंच गई है। वहीं इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,175,855 हो गई है।
अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका का क्षेत्र कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित रहा है। यहां कोविड से मरने और संक्रमित होने वालों की संख्या सबसे अधिक है।