बटाला विस्फोट में मरने वाले की संख्या बढ़कर 24 हुई, घायलों का चल रहा इलाज September 9, 2019 बटाला (पंजाब), बटाला में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में मरने वाले की संख्या बढ़कर 24 हो गई।घायलों में से एक ने अमृतसर के सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया।पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।मृतक की पहचान अमृतसर के रामदास गांव के रहने वाले सम्मुलेन मसीह उर्फ विकी के रूप में हुई।डीएसपी बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि वह पटाखा फैक्टरी पर काम करता था।विस्फोट में घायल छह अन्य लोगों का अभी भी अमृतसर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।4 सितंबर को हुए विस्फोट में कई लोग घायल हुए थे।पंजाब सरकार ने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।अतिरिक्त उपायुक्त ताजिंदरपाल सिंह संधू ने सोमवार को मामले की जांच शुरू की। #Batala blast #Death toll 2019-09-09News85Web
घायलों में से एक ने अमृतसर के सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान अमृतसर के रामदास गांव के रहने वाले सम्मुलेन मसीह उर्फ विकी के रूप में हुई।
डीएसपी बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि वह पटाखा फैक्टरी पर काम करता था।
विस्फोट में घायल छह अन्य लोगों का अभी भी अमृतसर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
4 सितंबर को हुए विस्फोट में कई लोग घायल हुए थे।
पंजाब सरकार ने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ताजिंदरपाल सिंह संधू ने सोमवार को मामले की जांच शुरू की।