अमेरिका में कोरोना वायरस मरने वालों की संख्या 70 हजार के पार ?

न्यूयार्क , अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 70 हजार के पार पहुंच गई।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 70115 और संक्रमितों की संख्या 1192119 हो गई है।

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित न्यूयार्क मे संक्रमण के 321192 मामले है और 25073 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों न्यू जर्सी में 8244, मिशिगन में 4139 और मैसाचुसेट्स में 4090 मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button