Breaking News

सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंंद रखने का फैसला

भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंंद रखने का फैसला किया है।

राज्‍य सरकार ने इस संबंध में जारी आदेश में कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ओडिशा के सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। सरकार ने परीक्षा, मूल्यांकन और प्रशासनिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दी है।

इसके अलावा ऑनलाइन, दूरस्थ शिक्षा जारी रहेगी जबकि शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को कैंटोनमेंट जोन के बाहर ऑनलाइन शिक्षा और टेलीकाउंसलिंग के लिए स्कूलों में बुलाया जा सकता है।

गौरतलब है कि ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख के करीब हो गई है वहीं राज्य में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1400 के करीब पहुंच गया।